Jharkhand

 जमीन मालिक और ब्रोकर के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ शहर के जमींदार परिवार और जमीन दलालों के जरिये लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। इस मामले में जमीन मालिक अमरेश गणक और दलाल अशोक साहू के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले खाना चौक निवासी सत्यनारायण साहू ने सोमवार को बताया कि साहू कॉलोनी में स्थित एक डिसमिल जमीन के लिए उन्होंने 25 लाख में सौदा किया था। जिसकी आधे से अधिक रकम का भुगतान वह कर चुके हैं। लेकिन जमीन मालिक और दलाल के जरिये ना तो जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है और ना ही रकम की वापसी हो रही है।

इस मामले में सत्यनारायण साहू ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने एक डिसमिल जमीन का सौदा अमरेश गणक और अशोक कुमार साहू के साथ किया था। इस दौरान उन्होंने पहली किस्त 5100 दी‌। इसके बाद उन्होंने खाता 286 प्लॉट 172 के लिए उन्होंने पांच लाख 1000, 1.5 लाख और फिर सात लाख रुपए का भुगतान किया। लेकिन ना तो अभी तक जमीन की रजिस्ट्री हो पाई और ना ही जमीन मालिकों के जरिये उन्हें कोई कब्जा दिया गया। अमरेश जनक और अशोक साहू के जरिये पैसे लेकर लगातार टालमटोल किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top