Madhya Pradesh

 जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं गंदगी फैलाने वालाें के विरूद्ध कार्रवाई के साथ 75 हजार रूपये जुर्माना

Action taken against 382 people found spreading single-use plastic and littering, along with a fine of Rs. 75,000

जबलपुर , 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार सख्ती दिखाई जा रही है। निगमायुक्त प्रीति यादव ने बुधवार काे बताया कि जिन व्यक्तियों के द्वारा शहर को गंदा किया जा रहा है अथवा सफाई व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है, उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

समस्त संभागों के मुख्य मार्गो में चाय टपरो में सिंगल यूज़ डिस्पोजल का उपयोग के स्थान पर मिट्टी के कप या काँच की ग्लास का उपयोग करने सभी चाय दुकानदार को हिदायत दी है।

प्रातः भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने देखा की चाय के टपरे वालों के द्वारा डिस्पोजल में चाय बेचकर दुकान के सामने गंदगी की जा रही है। निगमायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को चालान करने के निर्देश दिये थे।

आज नगर निगम के सभी संभागों में एक साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग एवं गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई और 382 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर लगभग 75 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर राशि निगम खजाने में जमा कराई गयी। तीन पत्ती से मॉडल रोड में सलाम चाय, चाय मंत्रालय एवं अन्य दुकानों पर भी हुई कार्रवाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top