जबलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । नर्मदा के तट गौरीघाट का अयोध्या के सरयू तट की तर्ज पर विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसको लेकर आज लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह गौरीघाट का निरीक्षण करने पहुँचे। मंत्री सिंह ने रिवर्सन डेवलपमेंट के लिए एमपीआरडीसी की टीम के साथ यहां निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी गौरीघाट को सरयू की तर्ज पर विकसित और सौदर्यीकरण करने की बात कही थी। जिसके अब साकार होने का समय आ गया है।
टीम द्वारा आज यहां का निरीक्षण किया गया है। नर्मदा के तट का सौंदर्यीकरण होने से जहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं लोगों की धार्मिक आस्था भी बनी रहेगी। आज हुए निरीक्षण के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। जिसमें तैयार करने में करीब दो माह का समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां हजारों की संख्या में भक्त माँ नर्मदा के दर्शन करने आते हैं। जिसको देखते हुए गौरीघाट के सौंदर्यीकरण और विकास को अयोध्या के सरयू के तट की तरह विकसिक करने की योजना बनाई गई। ग्वारीघाट-तिलवाराघाट पर पाथवे के निर्माण की बड़ी योजना पर काम किया जा रहा है। कई बार नर्मदा तट को अहमदाबाद के साबरबती की तर्ज पर विकसित करने की बात भी कही गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक