RAJASTHAN

 छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर : छह दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

jodhpur

जोधपुर, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में छह दिवसीय महिला आत्मरक्षा कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक छात्राओं ने आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकें सीखी। कार्यक्रम का आयोजन महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र पुलिस आयुक्तालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि नवीन राज्य महिला नीति 2020 के अन्तर्गत संस्थान की छात्राओं के लिए पुलिस परामर्श केन्द्र की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमृत जीनगर की टीम द्वारा छात्राओं के उत्थान के लिए महिला आत्मरक्षा कार्यक्रम महाविद्यालय के मुख्य हॅाल में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत छात्राओं को मास्टर ट्रेनर सुशीला, निर्मला एवं धर्माराम ने अलग-अलग सत्र में चैन स्नेचिंग, बैग स्नैचिंग एवं अचानक हुए हमले आदि में बचाव हेतु आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकें सरलता पूर्वक सिखाईं। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर आयोजित विशेष सत्र में हैड कांस्टेबल शारदा पूनिया ने साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता हेतु वर्तमान में चल रहे डिजिटल अरेस्ट, साइबर धोखाधड़ी आदि के नवीन उदाहरणों से छात्राओं एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को अवगत कराया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के संचालन में प्रभारी डॉ. शालिनी गर्ग, सहसंयोजक टीआर राठौड, कमेटी सदस्य अंजू चौधरी, सरोज चौधरी, मंजू चौधरी, डॉ. अर्चना जोशी व ललिता मीणा ने अपना योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top