Uttar Pradesh

 चुनार तहसील में फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान

फरियादियों की समस्या सुनती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

मीरजापुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चुनार तहसील सभागार में डीएम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर डीएम ने फरियादियों की शिकायतों पर ध्यान देते हुए, अधिकारियों ने तीन दिनों के भीतर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। दिन भर में फरियादियों ने कुल 72 प्रार्थना पत्र दर्ज किए, जिनमें से चार मामलों का तुरंत निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को भेज दिए गए।

डीएम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह संपूर्ण समाधान दिवस सरकारी नीतियों की पारदर्शिता और जनता तक त्वरित राहत पहुंचाने की पहल का हिस्सा है, जिससे नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए फरियादियों के मामलों का तीन दिनों के अंदर निपटारा करने का निर्देश दिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीडीओ विशाल कुमार, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, रेंजर आनंद शेखर उपाध्याय, सीओ मंजरी राव, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएमओ, नायब तहसीलदार कल्पना समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top