CRIME

 घर से नाराज होकर निकली किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म

दुष्कर्म के आरोपित

बलिया, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर से नाराज होकर निकली एक किशोरी के साथ दो युवकों ने जिले के दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुनसान स्थान पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी किसी बात पर नाराज होकर बुधवार सुबह घर से हैदराबाद के लिए चल पड़ी। रास्ते में दो युवक मिल गए जो किशोरी को बहला-फुसलाकर टेम्पो में बैठाकर दुबहड़ थाना में एक बंधे पर ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने दुबहड़ पुलिस से शिकायत की। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि बुधवार को धारा 70 (2) बीएनएस व पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना में आरोपित मन्टू यादव पुत्र स्व दशरथ यादव निवासी बैजनाथ छपरा व अमित प्रजापति पुत्र स्व. रमाशंकर प्रजापति निवासी बुल्लापुर थाना दुबहड़ को महज दस घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में इस्तेमाल टेम्पो को बरामद कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top