Chhattisgarh

 ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है – किरण देव

kiran dev

जगदलपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के ग्राम जमावाड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव शामिल हुये और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण देव ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ग्राम जमावाड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, खेल का बहुत ही अच्छा वातावरण दिख रहा है जिसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है।

उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावनाओं का परिचय देते हुए खेल भावना के साथ खेलें । कबड्डी खेल शारीरिक के साथ दिमाग का भी खेल होता है, खेल अपने जीवन में महत्वपूर्ण पल होता है। जमावड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बस्तर जिले के अलावा सुकमा कोंडागांव एवं कांकेर जिले से भी खिलाडियों ने पहुंचकर अपने खेल प्रतिभा दिखायी । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी ,रामाश्रय सिंह ,नानपुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया,रेदू राम, मानसिह बघेल, बेलमती नागेश, मनोहर सेठिया, डमरू भारती एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top