हल्द्वानी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर तीनपानी बाईपास से गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक 50 सोलर लाइटों को गाया किया गया है। इन सोलर लाइटों का उद्देश्य खेलों के दौरान सड़कों को रोशन करना और खिलाड़ियों व दर्शकों की सुविधाओं को सुनिश्चित करना है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने उरेडा के परियोजना अधिकारी सुभाष गौतम के साथ सोलर लाइटों का निरीक्षण किया। वर्तमान में 50 सोलर लाइटें लगाई जा चुकी हैं और आवश्यकता पड़ने पर स्टेडियम के रूट पर और लाइटें लगाई जाएंगी।
मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार काम कर रहा है। इसी के तहत सोलर लाइटें लगाने के साथ-साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य भी किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता