बिजनौर,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नूरपुर पुलिस ने गोकशी की तैयारी कर रहे एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस के मुताबिक, 16 जनवरी की रात्रि में थाना नूरपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम दरियापुर के जंगल में दो अभियुक्त एक गाय को बांधकर गौकशी की फिराक में हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि एक गाय को पेड़ से बांधकर गौकशी की तैयारी हो रही है। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे हिरासत में ले लिया गया। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान एक गोली आरक्षी सिद्धान्त की बाजू में लगी। घायल पुलिसकर्मी और अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान ने अपने फरार साथी का नाम मोहम्मद आरिफ बताया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, पशु वध के उपकरण, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से गाय को जीवित बचाया। पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र