Uttar Pradesh

 गुरुद्वारे के सेवाद्वारों से मारपीट और फायरिंग के आरोपितों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

संयुक्त उद्योग व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह बेदी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक देहात काे ज्ञापन देते व्यापारी।

मुरादाबाद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त उद्योग व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह बेदी के नेतृत्व में गुरुवार को संघ के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह से मिले। बीते सप्ताह 21 नवम्बर को थाना भगतपुर क्षेत्र के पीपलगांव में गुरुद्वारे के सेवाद्वारों से गांव निवासी एक व्यक्ति व उसके परिजनों के द्वारा गुरुद्वारे में चल रहे कार्यक्रम के दौरान गाली गलौज कर मारपीट व फायरिंग की घटना के मामले के आरोपितों की गिरफ्तार न होने पर रोष जताया। व्यापारियों ने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह बेदी ने बताया कि पीपलगांव में गुरुद्वारे में हुए हमले में इस सम्बन्ध में थाना भगतपुर में अभियोग 0293/2024 पंजीकृत है लेकिन घटना के आठ दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए। इस घटना से और कार्यवाही में विलंब से समूचे समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है।

एसपी देहात से मिलने वालों में संयुक्त उद्योग व्यापार संघ के प्रमुख राष्ट्रीय महामंत्री मयंक हंसराज, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजिंद्र सिंह, पलविंदर सिंह गिल, अरुण कोहली, अनिल चावला, नरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, मनीष बेरी, गोल्डी सिंह, गुरनाम सिंह आदि शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top