Gujarat

 गुजरात ग्लोबल एक्सपोः साढ़े 6 करोड़ वर्ष पुराना डायनासोर का अंडा और पैर बना आकर्षण का केन्द्र

सूरत के वीएनएसजीयू में आयोजित प्रदर्शनी में रखा गया डायनासोर का अति प्राचीन अवशेष अंडा और पैर।
सूरत के वीएनएसजीयू में आयोजित प्रदर्शनी को निहारते विद्यार्थी।

सूरत, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (वीएनएसजीयू) में गुरुवार को गुजरात ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन विधायक मनुभाई पटेल ने किया। प्रदर्शनी में सरकार के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए। प्रदर्शनी 19 से 21 दिसंबर तक चलेगी।

परिचित फाउंउेशन की ओर से आयोजित प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी पहुंचे। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया डायनासोर का अंडा और पैर का अति प्राचीन अवशेष लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

वर्ष 1983 में महिसागर जिले की बालासिनोर तहसील के रैयोली गांव में डायनासोर का अंडा और पैर मिला था। डायनासोर का अंडा करीब साढ़े 6 करोड़ साल पुराना है। रैयोली का स्थानीय क्षेत्र डायनासोर फोसिल पार्क के रूप में पहचाना जाता है। रैयाली गांव के 52 हेक्टेयर क्षेत्र में महाकाय डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों की सजीव सृष्टि अस्तित्व में थी। इनका जीवाश्म (फोसिल), अवशेष, फ्रीज होकर पत्थर बन चुका अंडा और पैर को प्रदर्शनी में रखा गया है।

प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की 100 संस्थाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें डीआरडीओ, पावरग्रीड, इसरो, जीएसआई, सीएसआईआर, एनसीईआरटी, आईसीएआर, जीयोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, सीडब्ल्यूसी, एपीईडीए, आईसीएमआर, एमओईएस, आरईसी, बीआईएस, सीपीसीबी, एनआईएफ आदि सरकारी व सार्वनिक एजेंसियों ने इसमें भाग लिया है। प्रदर्शनी में विज्ञान संस्थाओं के वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कुलपति के एन चावडा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top