Uttrakhand

 गबन और धोखाधड़ी के मामले में दो मुकदमे दर्ज

गवन और धोखाधड़ी के मुकदमे

हरिद्वार, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली और सिडकुल थाने में शुक्रवार को लाखों रुपये के गबन और धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज कराए गए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

बैंक और प्राइवेट कंपनियों से कैश लेकर बैंकों में जमा कराने का कार्य करने वाली एक निजी कंपनी रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रबंधक दिगपाल सिंह नेगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी का मुख्य कार्य ग्राहकों से नकदी लेकर उसे बैंक में जमा करना है। उनकी कंपनी में कार्यरत सुनील (पुत्र केदार नाथ) ने बड़ी रकम का गबन किया। उसने 06 लाख रुपये से अधिक की रकम बैंक में जमा नहीं की और उसे हड़प लिया। यह गबन तब सामने आया जब कंपनी ने अपने रिकॉर्ड की जांच की।

कंपनी प्रबंधक ने रानीपुर कोतवाली में सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरा मामला सिडकुल की पॉश दीपगंगा सोसायटी का है, जहां के एस्टेट मैनेजर ने फ्लैट बुकिंग-ब्रिकी व फ्लैट में रह रहे आमजन से रखरखाव की धनराशि हड़प ली।

पुलिस को दी गई शिकायत में एसोसिशन ने बताया कि एस्टेट मैनेजर सौरभ कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव रावली महदूद ने फ्लैट ब्रिकी-बुकिंग के लिए 20 एनओसी जारी की थी। इनमें से दस की रकम उसने अपने बैंक खाते में जमा करा ली। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top