RAJASTHAN

  गणतंत्र दिवस पर एसीबी में उत्कृष्ट कार्य के लिए 47 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर एसीबी में उत्कृष्ट कार्य के लिए 47 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर एसीबी में उत्कृष्ट कार्य के लिए 47 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर एसीबी में उत्कृष्ट कार्य के लिए 47 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

जयपुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मुख्यालय, जयपुर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान महानिदेशक एसीबी ने अपने संबोधन में कहा की हम सब के लिए यह बेहद गर्व की बात है की भारत ने 75 वर्षो में एक गणतंत्र के रूप में निरंतर विकास कि ओर अपने कदम बढ़ाए है इसलिए आज विश्व पटल पर देश के योगदान को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सपनों का भारत साकार करने के लिए पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करें जिसेसे हर नागरिक को न्याय और समानता मिले। उन्होंने एसीबी की पूरी टीम को कहा की , हमारे लिए सही मायनों में आजादी तब होगी जब किसी भी आमजन को भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है।

उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र किये प्रदान –

महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशनाराम विश्नोई,अमित सिंह, विक्रम सिंह परमार ज्ञान सिंह चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक, नवल किशोर मीणा, पुलिस निरीक्षक श्याम कुमार, अनिता मीणा, सीताराम सोनी, पुरूषोत्तम, डॉ सोनू शेखावत, सहायक उप निरीक्षक रामजीलाल, बाल कृष्ण रीतराम सिंह, शिवराज सिंह, हनुमान प्रसाद श्रोत्रिय, रमेश चन्द, मुख्य आरक्षक हवा सिंह, दीपू चन्द, विनय कुमावत, मुकेश कुमार सैनी, मदनलाल, अशोक कुमार सैनी, जितेन्द्र सिंह, कानिस्टेबल सुभाष महावर, शाहरूख खान, श्री सुभाष कुमार, प्रकाश, प्रकाश चन्द, राजबाला, विश्राम चौधरी, उमेश टेलर को महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, में पदस्थापित (मंत्रालयिक सेवा) सहायक प्रशासनिक अधिकारी दलपत सिंह, दिलीप सिंह, गणेशराम पंवार, वरिष्ठ सहायक नरपत सिंह, मुख्य आरक्षक राकेश कुमार, जीवण राम, कानिस्टेबल रामलाल, रामकरण, विजय कुमार, मनोज कुमार, भंवर सिंह, लोंगाराम, बंशी लाल, कानि. चालक हरसहाय एवं च.श्रे. कर्मचारी कमल किशोर शर्मा को भी एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल ने मंच संचालन किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top