Uttrakhand

 गंगा आरती में राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई शपथ

पूर्णानंद घाट पर लोह पुरुष वल्लभभाई

ऋषिकेश, 31 अक्टुबर(हि .स .)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के अवसर पर पूर्णानंद घाट जानकी झूला पुल पर महिलाओं की ओर से आयोजित संध्याकालीन विश्व प्रसिद्ध महिला गंगा आरती में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

गुरुवार को ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी की ओर से सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गंगा आरती में आए हुए देश-विदेश की श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सत्यनिष्ठा की शपथ ली।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसा खजाना है जिसे हमें संजोकर रखना चाहिए। यह हमारे देश की ताकत और गौरव है। आज भी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना आवश्यक है ताकि हम मिलकर चुनौतियों का सामना कर सकें और देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकें।

आशा डंग ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसा स्तंभ है जो भारत को मजबूत बनाए रखता है। भारत की संस्कृति और इतिहास से प्रेरणा लेते हुए, हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए।

मुख्य रूप से गंगा आरती में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की सदस्या डॉ. ज्योति शर्मा, पुष्पा शर्मा, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top