Haryana

 खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन में यमुनानगर की एथलीट निशा ने जीती चांदी 

निशा अपने पदक के साथ

यमुनानगर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन यमुनानगर की एथलीट निशा ने अस्मिता खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। ओडिशा के गंजाम जिले के बरहामपुर शहर के महात्मा गांधी स्टेडियम में आठ जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन की एथलीट 14 वर्षीय निशा 49 किलोग्राम युवा वर्ग में यह पदक हासिल कर नाम चमकाया। असाधारण ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए निशा ने स्नैच में 61 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 77 किलोग्राम का वजन उठाया। जिससे कुल 138 किलोग्राम का वजन हासिल हुआ। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उसके समर्पण और कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन के दूरदर्शी भारोत्तोलन कार्यक्रम के तहत प्रदान हुई। यह उपलब्धि उनके व्यापक प्रशिक्षण को उजागर करती है।सोमवार को फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक राजेश त्यागी व कोच नवीन कुमार ने बताया कि भारत की पहली महिला ओलंपिक पदक विजेता डॉ. कर्णम मल्लेश्वरी द्वारा स्थापित कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन जमीनी स्तर से भारोत्तोलन प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखार रहा है। एथलीट निशा की इस उपलब्धि पर डॉ. कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा कि इस चैंपियनशिप में हमारे एथलीटों की सफलता उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब है। हमें निशा की शानदार उपलब्धि पर बेहद गर्व है। उनकी जीत भविष्य में कई और जीत की ओर एक कदम है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top