
हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए 14 को होगी रवाना
हिसार, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी
मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल
को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन
एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रैली स्थल पर चल रहे कार्यों की
समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे रैली स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण
करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर रहेंगे। इस ऐतिहासिक दिन प्रदेशवासियों
को अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी हिसार
एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पहली वाणिज्यिक उड़ान अयोध्या के लिए रवाना
होगी, जिससे श्रद्धालु सीधे भगवान रामलला के दर्शन करने जा सकेंगे।
हिसार एयरपोर्ट से भविष्य में अहमदाबाद, श्रीनगर, चंडीगढ़ सहित देश के अन्य
प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। इससे न केवल हरियाणा में हवाई यातायात
का विस्तार होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन एवं निवेश को भी नई गति मिलेगी।
इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर स्थित थर्मल पावर प्लांट की नई
इकाई का भी शिलान्यास करेंगे। यह इकाई हरियाणा की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और राज्य को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा
में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में
हरियाणा का तेजी से विकास हो रहा है। एयरपोर्ट जैसी आधारभूत सुविधाएं प्रदेश के विकास
को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
इस मौके पर हांसी विधायक विनोद भ्याना, उपायुक्त अनीश यादव, जिला परिषद चेयरमैन
सोनू सिहाग डाटा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, हिसार
भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी सहित संबंधित अधिकारी
मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
