Uttrakhand

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

प्रदर्शन करते कांग्रेसी

हरिद्वार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस एससी विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ स्थित गुरू रविदास चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर,विधायक रवि बहादुर और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से सर्व समाज में नाराजगी है।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान, नितिन तेश्वर, सागर बेनीवाल, अमित राजपूत, नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, चौधरी बलजीत सिंह ,पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, सीपी सिंह, नारायण सिंह, समय सिंह दाबड़े, मेहर सिंह, प्रेम चोपड़ा, ब्रह्मपाल पालीवाल, मकबूल कुरैशी, पुनीत कुमार मांगा, जतिन हाण्डा, यशवंत सैनी, बलराज दाबड़े, सोम सिंह, मनजीत नौटियाल, जगदीश दुबे, आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top