जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखण्ड भारत के निर्माण, ऋषि कश्यप की साधना स्थली माँ शारदा पीठ के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए विप्र फाउंडेशन और राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के सहयोग से कश्मीर के शारदा पीठ से प्रारंभ हुई महाकुंभ अमृत कलश रथ यात्रा का रविवार को छोटी काशी में जोरदार स्वागत हुआ। राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर रुद्रनाथ महाकाल विशाल महाराज के सानिध्य में आई यात्रा की जोरावर सिंह गेट पर भव्य अगवानी की गई। स्वागत के दौरान लोगों ने जयकारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। बैंडबाजे और लवाजमे के साथ बड़ी संख्या में लोग हाथ में शक्ति के लाल रंग की ध्वज लेकर चल रहे थे। कुछ युवा घोड़ों पर सवार थे। वहीं सैकड़ों महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर महाकुंभ कलश रथ यात्रा की गरिमा बढ़ा रही थी। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, , मोती डूंगरी गणेश के महंत कैलाश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जोन-1 के अध्यक्ष राजेश कर्नल, कार्यक्रम संयोजक एवं विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ सर्वेश्वर शर्मा
शोभायात्रा संयोजक अंशुमान शास्त्री, कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री सतीश शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा ,इस्पेक के राष्ट्रीय संयोजक प्यारेलाल,पुष्पेंद्र शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा,जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास, अभिमन्यु शर्मा , वर्तमान अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा कलेक्टरी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राकेश पाराशर , आध्यत्मिक प्रेरक तेज बराला, अभिषेक निम्बार्की हितेश शर्मा मेडिकल शिक्षा के एडिशनल डाइरेक्टर नरेश गोयल सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया स्वागत किया। जयकारों के साथ रथ यात्रा यात्रा गोविंददेव जी मंदिर पहुंची। गोविंद देव जी मंदिर के महंत मानस गोस्वामी ने अमृत कलश का पूजन किया।आरती की यात्रा का आयोजन विप्र फाउंडेशन और राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक सर्वेश्वर शर्मा ने बताया ये महाकुंभ अमृत कलश यात्रा प्रदेशवासियों के रोग, दोष ,क्लेश ,परेशानियां दूर कर सबके जीवन मे आनन्द खुशहाली लाएगी ओर आज ही ये यात्रा अब करोली स्थित मदनमोहन जी मंदिर, करौली के लिए रवाना होगा। यह यात्रा विभिन्न मंदिरों से होते हुए 10 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेगी।
ऋषि कश्यप के सपनों को साकार करेंगे:
राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर रुद्र नाथ महाराज ने कहा कि यात्रा सनातन सेतु बंध के लिए की जा रही है । कश्मीर में शारदा मंदिर का पुनर्निर्माण करके इसके गौरव को वापस बहाल किया जाएगा। ऋषि कश्यप के सपने को साकार किया जाएगा।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल ने रुद्रनाथ महाराज का और यात्रा में साथ चल रहे विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ताओं का आभार जताया।महाकुंभ अमृत कलश यात्रा को महाकुंभ प्रयागराज 2025 के शुभारंभ के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)