Chhattisgarh

 कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में आज सुकमा बंद का ऐलान

सुकमा/रायपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री, कोंटा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज गुरुवार काे सुकमा बंद का ऐलान किया है।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आकाओं के इशारे पर ईडी बदले की भावना से काम कर रही है। सुकमा बंद की सूचना सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी को दे दी है।

कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस में आक्रोश है।कांग्रेस नेताओं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सामूहिक बयान में कहा है कि भाजपा ईडी के माध्यम से कांग्रेस को डराना चाहती है।ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की कठपुतली है। भाजपा की लिखी पटकथा पर विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगा कार्रवाई कर उनका चरित्र हनन करती है। लखमा कोंटा से 6 बार के विधायक हैं। आगामी नगरीय और पंचायत चुनाव हैं। ऐसे में भाजपा कई प्रकार के हथकंडे अपना कर कांग्रेस के गढ़ में विजय हासिल करना चाहती है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top