भाेपाल, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । मप्र कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की साेमवार शाम काे हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नाराजगी की खबरें सामने आईं थी। दावा किया गया था कि बैठक में कमलनाथ ने कांग्रेस में होने वाली नियुक्तियों, सूचनाओं और एजेंडे को लेकर नाराजगी जताई है। मीडिया में ऐसी खबरें सामने आने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद इन अटकलाें पर सफाई दी है और सभी खबराें काे निराधार बताया है।
कमलनाथ ने बुधवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा ‘कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।’ गौरतलब है कि बीते दिनों यह दावा किया गया था कि कमलनाथ मप्र कांग्रेस से नाराज है। कमलनाथ के हवाले से दावा किया था कि ‘संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे से पूछा तक नहीं जा रहा है। नियुक्तियों के बारे में वरिष्ठ नेताओं से बात की जानी चाहिए। मुझे बैठकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है।’
पटवारी ने रिट्वीट कर जताया आभार
कमलनाथ के ट्वीट का रिट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आभार जताया है। उन्हाेंने अपने पाेस्ट में लिखा प्रदेशवासियों, मध्य प्रदेश जनसंपर्क अब केवल डॉ. मोहन यादव की सत्ता के कारनामों को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। एमपी बीजेपी में मची लूट, सरकारी भ्रष्टाचार और सिर-फुटव्वल से ध्यान भटकाने के लिए यही लोग मीडिया में झूठी खबरें फैलाते हैं। मुख्यमंत्री के मातहत विभाग का पर्दाफाश करने के लिए कमलनाथ जी का बहुत-बहुत आभार।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे