West Bengal

 कचरे के ढेर से महिला का कटा सिर बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

कोलकाता, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां कचरे के ढेर से एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोलकाता पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह की है, जब गोल्फग्रीन इलाके में एक बहुमंजिली इमारत के पीछे सफाई के दौरान कचरे के ढेर से प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक सिर पाया गया। यह सिर एक महिला का था। तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिर किसका है, वह वहां कैसे पहुंचा, और क्या यह हत्या का मामला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग भयभीत हैं और तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस ने जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने और दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top