रामगढ़, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतमाला परियोजना में काम कर रही कंपनी को लगातार अपराधियों के जरिये धमकी दी जा रही है। शनिवार को भी गोला थाना क्षेत्र के बरियातू गांव के पास कंपनी के बेस कैंप पर पांच राउंड हवाई फायरिंग की गई है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ठेकेदार के कर्मचारी और मजदूर भारतमाला परियोजना में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे, उन लोगों ने वहां पांच राउंड हवाई फायरिंग की है। साथ ही काम बंद करने की धमकी दी है। फायरिंग करने वाले अपराधियों ने किसी भी गैंग का नाम अभी तक नहीं लिया है। लेकिन इस फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। इससे पहले भी इस परियोजना के ठेकेदारों को धमकी मिल चुकी है।
दो-दो प्राथमिक रजरप्पा थाने में परियोजना के पदाधिकारियों ने दर्ज कराई है। इसके अलावा एक अपराधी 10 दिन पहले इसी परियोजना के ठेकेदारों को धमकी देने गया था। जहां गलती से गोली चलने के दौरान वह घायल हो गया था। पुलिस ने उसे वहां गिरफ्तार भी किया था। घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना प्रभारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश