हरिद्वार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीएचईएल हरिद्वार में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के क्रम मे पुरस्कार योजना व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त करने वाले, बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स) हीप एवं महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) रंजन कुमार व बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टी. एस. मुरली ने कहा कि यह पुरस्कार समारोह, बीएचईएल हरिद्वार की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का प्रतीक है । उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी द्वारा किया गया छोटे से छोटा प्रयास भी, कंपनी की सफलता में अहम भूमिका निभाता है। उन्हाेंने बताया कि बीएचईएल की प्रगति में न केवल हमारे कर्मचारी, बल्कि उनके परिजनों का भी अहम योगदान है।
इस सम्मान समारोह में पांच अलग – अलग श्रेणियों में, लगभग 170 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा, अपर महाप्रबंधक पूनम तिग्गा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भेल उप नगरी प्रशासक एस.के. पंवार सहित बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला