Uttrakhand

 औद्योगिक क्षेत्र में ड्रग विभाग को मिली अनियमितता , एक कंपनी में काम रुकवाया

ड्रग इंस्पेक्टर का निरीक्षण

हरिद्वार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी में ड्रग विभाग ने रूटीन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में हुई इस जांच में कंपनी में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

इन अनियमितताओं को देखते हुए विभाग ने कंपनी में चल रहे उत्पादन व विपणन केे कार्यों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया। मौके से दवाइयों के कई सैंपल जब्त किए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग करता है, ताकि दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। ड्रग विभाग का यह कदम दवाइयों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विभाग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी दवाइयां मानकों के अनुरूप हों और जनता के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हों। ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि औद्योगिक क्षेत्र की फार्मेसी कंपनियों मे इस तरह की चेकिंग आगे भी नियमित और सख्त रूप से जारी रहेगी। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि फार्मा कंपनियां सभी नियमों और मानकों का पालन करें। दवाइयों के उत्पादन और वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top