बाराबंकी, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर दुर्गापुर मोड़ के पास रविवार की रात करीब 11 बजे गोण्डा से अपने घर लखनऊ लौट रहे बाइक सवार सद्दाम (25), मोहम्मद जैद (28) सड़क हादसे का शिकार हाे गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के माने ताे दुर्गापुर मोड़ के पास पहुंचते ही बेकाबू बाइक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बारे में युवकों के परिवार को जानकारी देते आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी