देहरादून, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के ज्वारपानी में 80 मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने 18 घंटे के साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। टीम को घटना स्थल तक पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर का कठिन पैदल सफर तय करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी की शाम ज्वारपानी के पास विजय सिंह दानू (24), निवासी ग्राम खाती, कपकोट, गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया।
ज्वारपानी में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के साथ रातभर कड़ी मेहनत की। घने अंधकार और विषम परिस्थितियों के बावजूद टीम ने घायल को खाई से सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।
रेस्क्यू टीम ने घायल व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इसके बाद, 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर घायल को रोड हेड तक पहुंचाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार