CRIME

 एक किलो से अधिक चरस बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

धर्मशाला, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा पुलिस ने दो मामलों में एक किलो 36 ग्राम चरस बरामद की है। पहले मामले में पालमपुर पुलिस थाना के तहत चढियार चौक में दो नशा तस्करों से 774 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान गाड़ी में सवार कर्म सिह निवासी गांव स्नेहड डाकखाना पधर, तहसील पधर, जिला मण्डी व बलवन्त कुमार निवासी गांव व डाकघर गवाली तहसील पधर जिला मण्डी से 774 ग्राम चरस बरामद की गई। इस संदर्भ में आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत अघांजर महादेव में चंबा निवासी से 262 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में हंस राज निवासी बनेगी डाकघर तरेला तहसील चुराह जिला चम्बा से चरस बरामद की है। इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top