CRIME

 उपनिरीक्षक की ब्रेन हैमरेज से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उप निरीक्षक की फ़ाइल फोटो अनिल कुमार दुबे

कानपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । नजीराबाद थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार दुबे की शनिवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर साथियाें ने इलाज के लिए उन्हें हैलट अस्पताल ले जाया गया। रविवार की सुबह उन्होंने इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन लाया गया, जहां पर उन्हें अंतिम सलामी देने के बाद शव को उनके गृह जनपद अम्बेडकर नगर के लिए रवाना कर दिया गया।

मुख्यरूप से अम्बेडकर नगर के रहने वाले उप निरीक्षक अनिल कुमार दुबे सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में रहकर नजीराबाद थाने में तैनात थे। वह मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। शनिवार की देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी पहले उन्हें जिला अस्पताल उर्सला लेकर जाया गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ब्रेन हैमरेज की संभावना जताई है। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top