Madhya Pradesh

 उज्जैन में आज  50 हजार लोग उतरेंगे सड़कों पर

उज्जैन, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति के नाम समग्र हिंदू समाज द्वारा आज बुधवार को एक ज्ञापन दिया जाएगा। इसके पूर्व सामाजिक न्याय परिसर से अपरांह 3 बजे एक विशाल अक्रोश रैली निकलेगी। जो फ्रीगंज ओव्हरब्रीज, फ्रीगंज होकर शहीद पार्क पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सकल हिंदू समाज के विनोद शर्मा ने बताया कि इस आक्रोश रैली में उज्जैन महानगर की 65 बस्तियों के 540 मौहल्लों से,प्रत्येक घर से एक-एक दम्पत्ति ने निकलने की बात की है। इसी प्रकार उज्जैन विभाग अन्तर्गत करीब 1000 गांवों के निवासी भी इस रैली में शामिल होने के लिए अपने-अपने साधनों से उज्जैन पहुंचेंगे। इसप्रकार इस रैली में 50 हजार से अधिक हिंदू समाजजन शामिल होंगे। ये सभी आक्रोश रैली में अनुशाासन के साथ शामिल होकर विश्व को संदेश देंगे कि बांग्लादेश में जिसप्रकार से हिंदुओं के खिलाफ सोचीसमझी साजीश के तहत अत्याचार हो रहे हैं,उसे भारतवासी सहन नहीं करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top