Uttar Pradesh

 आप बस समर्थन दीजिए, हम लिखेंगे विकास की नई गाथा : याेगी

जनसभा में उपस्थित जनसमूह।
जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

-मझवां में सपा पर बरसे मुख्यमंत्री, फिर याद दिलाए सपा के कारनामे

मीरजापुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मां विंध्यवासिनी की नगरी मीरजापुर में शक्ति—भक्ति से लबरेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन-सुशासन को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर गरजे और एक बार फिर सपा सरकार के कारनामे याद दिलाए। सप्ताह में दूसरी बार चुनावी दौरे पर मीरजापुर आए योगी एक छोर से अंतिम छोर तक भाजपा की जीत पक्की कर गए।

मुख्यमंत्री योगी ने मझवां विधानसभा में कहा कि भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्या को मझवां विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। आप लोग बस समर्थन दीजिए, हम लोग विकास की नई गाथा लिखेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मझवां विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में सप्ताह में दूसरी बार पहुंचे। सिटी ब्लाॅक के चंदईपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब नो कर्फ्यू—नो दंगा, यूपी में सब चंगा। सपा सरकार ने काम नहीं किए, सिर्फ कारनामे किए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में महिलाओं की भर्ती इसीलिए की गई है, जिससे जब गांव—शहर या फिर चौराहे पर कोई सपाई महिला पर गलत नजर डाले तो महिला पुलिस उनकी डेंटिंग-पेंटिंग का काम कर सके।

समाजवादी पार्टी पर आक्रामक मुख्यमंत्री योगी ने कहा​ कि आज आप नए भारत को देख रहे हैं। नए भारत में सीमाएं सुरक्षित हैं। युवाओं के उत्थान के लिए, किसानों की खुशहाली के लिए, बेटी और बहनों के स्वावलंबन के लिए सरकार तेजी से काम करके नए भारत की परिकल्पना को साकार करने का काम कर रही है। योगी ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी। कर्फ्यू और दंगों से होती थी। आज हम लोग कह सकते हैं— माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी, कर्फ्यू मुक्त यूपी। नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी

योगी ने कहा कि भाजपा ने विकास के बड़े काम किए। ये सपा भी आपके सामने आई होगी। चार बार सपा को आपका शासन चलाने का अवसर प्राप्त हुआ था। क्यों इन लोगों ने विकास के काम नहीं किए, क्योंकि विकास इनके काम का हिस्सा नहीं था। वहां तो बस परिवार का विकास होता है या सैफई परिवार का विकास हुआ या तो यूपी के बड़े-बड़े माफिया, गुंडे, अपराधी का विकास हुआ है। कौन नहीं जानता भाजपा विधायक कृष्णानंद की हत्या करने वाला माफिया सपा सरकार के गले का हार था। कौन नहीं जानता कि राजू पाल की हत्या करने वाला माफिया सपा-बसपा के गले का हार था। कौन इनकी करतूतों को नहीं जानता है।

महिला सुरक्षा के लिए संकट है सपा, वसूली के लिए निकलती थी चाचा-भतीजे की जोड़ी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मां-बहनें मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं कि सपा फिर से सत्ता में न आ पाए। ये सपा महिला सुरक्षा के लिए संकट है। नौजवानों के भविष्य पर संकट है। इनके समय पर जब नौकरी होती तो चाचा-भतीजे की जोड़ी साथ-साथ वसूली के लिए निकल पड़ती थी। पैसा भी लिया जाता था, नौकरी भी नहीं लगती थी।

आज सपाई नजर डालें तो डेंटिंग-पेंटिंग कर देंगी बेटियां

चौराहे पर या गांव में या फिर शहर में बेटी के ऊपर जहां से सपाई नजर डाले वहां पर पुलिस में भर्ती बेटियां इनकी डेंटिंग-पेंटिंग का काम कर सकें, इसलिए महिलाओं को पुलिस में भर्ती करवाया गया है। आज सुरक्षा भी है, सुविधा भी है। नौजवानों के लिए नौकरी है। बेटियों-बहनों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top