HEADLINES

   आआपा के  संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी  चिठ्ठी

आआपा के  संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी  चिठ्ठी

नई दिल्ली, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने

मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आज प्रधानमंत्री को उन्होंने एक बहुत अहम मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कहा कि चिट्ठी द्वारा उन्हाेंने प्रधानमंत्री से दाे मांग की है।

उन्हाेंने चिट्ठी में पहली मांग रखी है कि चाहे कानून लाया जाए या चाहे प्रधानमंत्री ऐलान करें कि अब इस देश के अंदर किसी भी अरबपति के कर्जे माफ नहीं किए जाएंगे। अगर इन्हें कर्जे माफ करने हैं तो मध्यम वर्गीय परिवार का कर्ज माफ करें। एक मध्यम वर्गीय आदमी अगर महीने का एक लाख रुपये कमाता है तो उसके 60-70 हजार रुपये ईएमआई पर चले जाते हैं लेकिन उनका कर्जा माफ नहीं हाेता।

केजरीवाल

ने आगे कहा कि एक मध्यम वर्गीय आदमी साल में 12 लाख रुपये कमाता है, उस पर केंद्र सरकार ने कई तरह के टैक्स लगा दिए। वह जीएसटी, इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, एजुकेशन सेस, कैपिटल गेन टैक्स और रोड टैक्स देता है। यह सारे टैक्स अगर एक साथ किए जाएं तो 12 लाख इनकम कमाने वाला आदमी कम से कम 6 लाख रुपये यानि अपनी आधी आमदनी सरकार को टैक्स के रूप में दे देता है और उसे बदले में कुछ नहीं मिलता।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top