नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास करने की घोषणा की है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार काे एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत असम में 563.67 किलोमीटर लंबी 78 सड़कों और 14 पुलों का निर्माण किया जाएगा। इस परियाेजना पर 378.68 करोड़ रुपये खर्च हाेने का अनुमान है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सम्पर्क बढ़ेगा तथा दूरदराज के गांवों और शहरी केंद्रों के बीच की खाई को पाटा जा सकेगा। क्षेत्र में आर्थिक विकास, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पूर्वोत्तर को समृद्ध बनाने और विकसित भारत के साथ उसका तालमेल बैठाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा। स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बाजार जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव