लुमडिंग (असम), 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर 18वीं एपीबीएन लुमडिंग के पास रविवार को एक सड़क दुर्घटना
में एक अमेरिकी महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और
पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार अमेरिकी महिला ऐलेन बेरी थॉम्पसन (63) रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक से अकेले ही सिलचर से तेजपुर जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर 18वीं एपीबीएन लुमडिंग के पास उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में थॉम्पसन गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से थॉम्पसन को तुरंत लुमडिंग एफारयू अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर इंवेस्टिगेशन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) रूपम बरदलै, सर्कल ऑफिसर, लंका अपारुपा बरगोहाईं और ईएम मुखिबुल अली की मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने दुर्घटना कर भागे ट्रक को बाद में उदाली पेट्रोल पोस्ट पर रोक कर चालक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शवके पास एक अमेरिकी पासपोर्ट, दो क्रेडिट कार्ड, एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल और 4700 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश