इटानगर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिला के सेप्पा अस्पताल में आज एक व्यक्ति ने तलवार से लोगों पर हमला कर दिया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी फैल गयी और मरीजाें तथा वहां माैजूद लाेगाें में दहशत व्याप्त हाे गई। इस हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।आराेपित ने माैके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया।
इस संबंध में सेप्पा पुलिस अधीक्षक कामधाम सिक्कोम ने बताया कि घटना आज सुबह लगभग 10 बजे के आसपास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति धारदार तलवार से बिना कारण लोगों पर हमला कर रहा है। इसके बाद वहां तत्काल पुलिस टीम काे भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हमलावर व्यक्ति को रोकने की कोशिश की ताे इस दौरान हमलावर ने सेप्पा पुलिस थाना के अधिकारी मिनली गैई पर भी हमला कर दिया, जिसके चलते वह भी गंभीर रूप से घायल हो गये। हालांकि, पुलिस ने हमलावर की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
इस घटना में कुल आठ लोगों पर हमला किया गया, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक छोटी बच्ची, एक महिला और एक अस्पाताल का कर्मचारी शमिल है। अन्य पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नाहरलगुन के ट्रिम्स आस्पाताल में रेफर किया गया है।
पुलिस हमलावर को गिरफ्तार कर स्थिति पर काबू पाने में सफल रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, आरोपित ने आम लोगों पर धारदार हथियार से क्यों हमला किया, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर इलाके में भारी दहशत फैल गयी है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी