– श्रीसत्य नारायण खेल विकास संस्थान कछवां में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता, पहलवानों ने आजमाए दांव
मीरजापुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर श्रीसत्य नारायण खेल विकास संस्थान कछवां में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। पूर्व पुलिस महानिदेशक आरएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती का शुभारंभ किया। पहली कुश्ती 57 किग्रा में मुरादाबाद के अभिषेक और रवि अयोध्या के बीच हुई। अयोध्या के रवि 10-0 से विजेता घोषित किए गए। कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य भर के पहलवानों ने दांव आजमाया।
क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। दूसरी कुश्ती में रोहित प्रयागराज ने सत्यम कानपुर को 6-4 से पराजित किया। सूर्यकेश मीरजापुर ने विकास बरेली को बाइफाल में शिकस्त दी। सचिन आजमगढ़ ने सुशील सहारनपुर को 6-4 से हराया। आशुतोष पाल वाराणसी ने अभिषेक आगरा को 14-4 से पराजित किया। निर्णायक मंडल में गोरखनाथ वाराणसी, चंद्रेश पटेल गोरखपुर, अंकित तिवारी प्रयागराज, विनोद कुमार यादव मथुरा, नवरतन अयोध्या, दीपक मुरादाबाद, रिशीषेत लखनऊ, विक्रांत उपाध्याय अलीगढ़, आदित्य कानपुर व राजकुमार गाजियाबाद रहे। संचालन जेपी यादव ने किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा