सोलन, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब व हरियाणा से सटे सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस ने नशे की 44 ग्राम हैरोइन की खेप के साथ पंजाब के अमृतसर निवासी को गिरफ्तार किया है ।
बद्दी पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है इसी के तहत बद्दी की स्पेशल सेल व नालागढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से हैरोइन की अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । यह करवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाते हुए पंजाब निवासी एक युवक जो नालागढ़ बस स्टैंड पर खड़ा था, जिसकी तलाशी ली गई । इस दौरान उसके कब्जे से 44 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है ।
एसपी बद्दी विनोद धीमन ने कहा कि आरोपी की पहचान सतनाम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह थाना जंडयाला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब आरोपी से नशे की खेप हैरोइन बरामद की जिसके बाद उससे पूछताछ कर पुलिस ने सतनाम के घर पंजाब अमृतसर के दबिश दी जहाँ से पुलिस को 60 ग्राम हैरोइन और बरामद हुई है । आरोपी के पास से कुल मिलाकर पुलिस ने 104 ग्राम बरामद की है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी हैरोइन की खेप पकड़ी है और आरोपी को अदालत से पाँच दिन का रिमांड मिला है।उन्होंने कहा की इस मामले में और भी नए खुलासे होने की संभावना है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा