CRIME

 अपहरणकर्ता को धर दबोचा, नाबालिग सकुशल बरामद

गिरफ्तार अपहरण करता

हरिद्वार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में दर्ज अपहरण के मुकदमे के आरोपित को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

वादी निवासी ब्रहमपुर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में उनकी नाबालिग पुत्री को सचिन पुत्र सुभाष नाम के व्यक्ति द्वारा बहलाफुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी।

महिला व नाबालिग संबंधी मामलों की गंभीरता के मद्देनजर लक्सर पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरणकर्ता सचिन कुमार को बहादराबाद क्षेत्र से दबोच कर नाबालिग अपर्हता को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार सचिन कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी खानपुर ब्रहमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के खिलाफ बॉक्स सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top