जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में सर्दी में इजाफा कर दिया है। प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर का रात का पारा माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में बर्तनों और पाइप में भरा पानी जमने लगा है। तेज सर्दी ने यहां पर आमजन के जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। फतेहपुर के अलावा चूरू सहित शेखावाटी के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिन शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के सभी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, सीकर, पिलानी, चूरू, डबोक, बीकानेर, सिरोही, फतेहपुर, संगरिया, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दो दिन प्रदेश में शीतलहर चलने और पाला पड़ने की संभावना व्यक्त की है। फतेहपुर और चूरू में पेड़-पौधों और वाहनों की छतों पर पानी की बूंदें जमी नजर आई। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर दर्ज किया गया। राज्य के अधिकााश भागों में हवा में आर्दता की औसत मात्रा 40 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य में न्यूनतम तापमान -1.3 से 9.5 डिग्री के मध्य दर्ज किया गया। 26.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 9.5 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर में और तेज हुई सर्दी, 2.5 डिग्री गिरा रात का पारा
जयपुर में धीरे-धीरे पूरी रंगत में आने लगी है। हालांकि बीच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। शनिवार को दिनभर सर्द हवाएं चली। इससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जयपुर के दिन के पारे में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी तो वही रात के पारे में 2.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में शीतलहर के चलते जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान
फतेहपुर माइनस 1.3
माउंट आबू 1.4
करौली 1.9
चूरू 2.4
भीलवाड़ा 2.6
सिरोही 3
चित्तौड़गढ़ 3.2
डबोक 3.4
बारां 3.7
सीकर 4
पिलानी 4.5
बीकानेर 4.9
संगरिया 4.9
वनस्थली 5.1
अजमेर 6.4
कोटा 6.6
जयपुर 6.7
धौलपुर 7.1
फलौदी 7.6
जैसलमेर 7.7
जालौर 7.8
डूंगरपुर 8.1
श्रीगंगानगर 8.4
बाड़मेर 9
जोधपुर 9.5
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश