RAJASTHAN

 (अपडेट) नारी की सुदृढ़ स्थिति समृद्ध और मजबूत समाज का प्रतीक : मुख्यमंत्री

उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन
उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन
उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

-राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन : एक लाख नवीन ‘लखपति दीदी‘ का सम्मान एवं 216 चिह्नित कलस्टरों में नमो ड्रोन दीदी का चयन, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना एवं राज सखी पोर्टल सहित कई योजनाओं का शुभारम्भ

उदयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नारी की सुदृढ़ एवं सम्मानजनक स्थिति एक उन्नत, समृद्ध और मजबूत समाज व राष्ट्र का प्रतीक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का जो मौका दिया, उसमें माता-बहनों की आधी आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। हमारे शास्त्रों में कहा भी गया है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ यानी जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भी कहना था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाए बिना दुनिया का कल्याण संभव नहीं है। मुख्यमंत्री राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को उन्नत और प्रगतिशील बनाने में पुरुष एवं महिला दोनों की भूमिका होती है। महिलाएं एक माता के रूप में अपने बच्चे में संस्कृति, सभ्यता और मानवीय गुणों के विकास में प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इसी वजह से माता को बच्चे की प्रथम गुरु भी कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की माता-बहनों से वादा किया था कि हम नारियों के खिलाफ अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे। हमारी सरकार बनने के बाद उस संकल्प को ही अपना ध्येय मानकर हमने नारी सुरक्षा और नारी कल्याण के लिए काम किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम एवं बच्चियों व महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हमने राज्य में 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के संचालन के लिए हमने स्वीकृति जारी कर एक हजार कांस्टेबल के पद स्वीकृत कर दिए हैं। महिलाओं को आपात स्थिति में 24 घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए आज हमने एक ऐप तथा आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर व पैनिक बटन परियोजना का शुभारंभ किया है।

शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को प्रारंभ से ही समुचित शिक्षा और संबल देना चाहिए जिससे वे उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए हमने गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है।

उन्होंने कहा कि आज इस योजना के एक लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में दाे हजार 500 रुपये हस्तांतरित किए हैं। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक जनवरी 2024 से पात्र परिवारों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया था। आज एनएफएसए लाभार्थी परिवारों को सिलेंडर की सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया है। साथ ही, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य की लगभग चार लाख 50 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली पांच हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर छह हजार 500 रुपये कर दिया है। आज इसकी एक हजार 500 रुपये की अतिरिक्त राशि को 70 हजार महिलाओं को हस्तांतरित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध वितरण के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना शुरू की है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नए आंगनबाड़ी सहित कुल एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की शुरुआत भी कर दी गई है।

शर्मा ने कहा कि आज हमने 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम के वितरण की शुरुआत की है। एक लाख नई लखपति दीदियों एवं 216 नमो ड्रोन दीदियों का भी सम्मान किया है। आज ही 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये रिवोल्विंग फण्ड का हस्तांतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति प्रदान की है एवं 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस एक वर्ष में उठाए गए कदमों से हमारे राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त और सम्मानित हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, आने वाले समय में हम प्रदेश की महिलाओं को उनके सपने साकार करने के लिए हर अवसर उपलब्ध कराएंगे।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आधी आबादी देश की सौ फीसदी आबादी को प्रभावित करती है। इसी दिशा में केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार द्वारा महिला वर्ग को केन्द्र बिन्दु मानते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी, नमो ड्रोन दीदी के साथ ही राज्य सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि विकसित राजस्थान में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए पानी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे सहित सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नारी शक्ति, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए निरंतर अहम निर्णय किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न जिलों से योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद भी किया। प्रतापगढ़ की महिला लाभार्थी रमा देवी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है जिससे उनके परिवार को संबल मिला है। श्रीगंगानगर से महिला उद्यमी मोनिका ने कहा कि उन्हें उद्यमी प्रोत्साहन योजना के तहत 25 लाख का लोन और सात लाख की सब्सिडी मिली है जिससे उन्हें स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर होने में मदद मिली।

इससे पहले शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग की स्टॉल पर निःशुल्क साइकिल वितरण योजना अन्तर्गत राजकीय विद्यालय में कक्षा नाै में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया। दिव्यांग कल्याण से संबंधित सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के अंतर्गत पांच लाख का चैक वितरण व विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत सुगम्य केन किट का वितरण किया। इसके अतिरिक्त कॉलेज शिक्षा विभाग की स्टॉल पर कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्कूटी वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में अन्य विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, उदयलाल डांगी, प्रताप लाल, शांता देवी, फूलसिंह मीणा, ताराचंद जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम टी. रविकांत, शासन सचिव ग्रामीण विकास आशुतोष पेडणेकर, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सोनी सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top