HEADLINES

 (अपडेट) देवी अहिल्याबाई होल्कर इंदौर बना देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट 

नए एटीसी, फायर सेफ्टी भवन और गार्बेज प्लांट के लोकार्पण बाद ग्रुप फोटो
इंदौर एयरपोर्ट पर एटीसी तथा फायर सेफ्टी भवन
केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर किया एटीसी तथा फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण

– केन्द्रीय मंत्री नायडू ने किया 55 करोड़ रुपये की लागत के नए एटीसी, फायर सेफ्टी भवन और गार्बेज प्लांट का लोकार्पण इंदौर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट अब देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन गया है। अब यहां से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे का निस्तारण एयरपोर्ट पर ही हो सकेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू ने रविवार को यहां 55 करोड़ रुपये की लागत से नए एटीसी भवन एवं फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण किया।

इस दाैरान सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से इंदौर के लिए तीन मांगें भी रखी। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाए। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ई-टाइप एयरक्राफ्ट की लैंडिंग ज़रूरी है और इसके लिए रनवे की लंबाई बढ़ाई जानी चाहिए। इंदौर में हवाई यात्री लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए नई टर्मिनल बिल्डिंग की भी आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री नायडू ने मंच से ही सांसद लालवानी की तीनों मांगों को मंजूरी दी। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इंदौर की तीनों मांगों को मंजूरी प्रदान की है। हम इंदौर एयरपोर्ट को आगामी 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार कर रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू ने सांसद लालवानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी सांसद इतनी बार मुझसे नहीं मिला, जितनी बार लालवानी मुझसे मिले और इंदौर एयरपोर्ट के विकास के बारे में मुझसे चर्चा कर चुके हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा संगठन के वरिष्ठजन, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

————

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top