HEADLINES

( अपडेट) कुलगाम हमला: पूर्व सैनिक की मौत, पत्नी और बेटी की हालत स्थिर

श्रीनगर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा अपनी पत्नी और बेटी पर हुए हमले में पूर्व सैन्यकर्मी ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकवादियों के हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। उन्होंने कहा कि तीनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके अभियान चला रखा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top