RAJASTHAN

 (अपडेट) कांग्रेस के नेता हमसे हिसाब मांगते हैं, पहले खुद पिछले पांच साल का हिसाब दें-मुख्यमंत्री भजनलाल

अपडेट--- कांग्रेस के नेता हमसे हिसाब मांगते हैं, पहले खुद पिछले पांच साल का हिसाब दें-मुख्यमंत्री भजनलाल 6
अपडेट--- कांग्रेस के नेता हमसे हिसाब मांगते हैं, पहले खुद पिछले पांच साल का हिसाब दें-मुख्यमंत्री भजनलाल 5
अपडेट--- कांग्रेस के नेता हमसे हिसाब मांगते हैं, पहले खुद पिछले पांच साल का हिसाब दें-मुख्यमंत्री भजनलाल

भीलवाड़ा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शाहपुरा में आयोजित भव्य समारोह में महाराणा प्रताप और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मारकों का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इन महापुरुषों के जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं और त्याग आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने शाहपुरा दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल वादों और झूठे दावों के जरिए जनता को भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता हमसे हिसाब मांगते हैं, लेकिन पहले वे खुद अपने पिछले पांच साल का हिसाब दें। हमारी सरकार जनता की हर पाई का हिसाब देने और अपने काम गिनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने अमर क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं की प्रतिमाओं पर त्रिमूर्ति स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शाहपुरा जैसी महान विभूतियों की भूमि का विकास और सम्मान करना उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री की सभा में लगभग आठ हजार लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने मंच पर विधायक को दुपट्टा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन हुए हैं। उन्होंने कहा, यह समिट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने जनता से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में शाहपुरा के लिए कई विकास परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर, खेल अकादमी, तैराकी एकेडमी, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे, और आसोप वन क्षेत्र संरक्षण परियोजनाएं पहले ही स्वीकृत की जा चुकी हैं। इसके साथ ही 194 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा जिले में मातृ वन की स्थापना और काले हिरणों के संरक्षण हेतु आसोप क्षेत्र को आखेट निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक पार्क और जनजाति छात्रावास जैसी परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वे केवल राजस्थान के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वहीं, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद् और संगठनकर्ता थे। इन स्मारकों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति और स्वाभिमान का संचार होगा।

मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा और नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री को मेवाड़ी पगड़ी पहनाई गई और महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित फड़ चित्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा और पुष्पेंद्र सिंह राणावत, शाहपुरा प्रधान माया जाट, बनेड़ा प्रधान मुन्ना कंवर, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top