HEADLINES

 (अपडेट) उप्र के कन्नौज में सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

कन्नौज: डबल डेकर बस खड़े टैंकर से टकराकर पलटी, 8 की मौके पर ही मौत
कन्नौज: डबल डेकर बस खड़े टैंकर से टकराकर पलटी, 8 की मौके पर ही मौत

कन्नौज, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को डबल डेकर बस के खड़े वाटर टैंकर से टकरा जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हादसे में आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यात्रियों को लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दोपहर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सकरवा और सौरिख थाना के बीच माइल स्टोन-141 के पास खड़े वाटर टैंकर से टकराकर पलट गयी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि रास्ते में एक वाटर टैंकर खड़ा था जो प्लांट में पानी डाल रहा था। बस खड़े टैंकर से टकरा गया। घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। वहीं दूसरी बस मंगवाकर अन्य यात्रियों को रवाना कर दिया गया। घटना के बारे में मृतकों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गयी है।

मृतकों की पहचान लखनऊ के गोमतीनगर निवासी गिरीश यादव, लखनऊ के बंगला बिहार निवासी धर्मेंद्र वर्षनी, अम्बेडकर नगर निवासी पूरन पटेल, दिल्ली निवासी अकाल, कन्नौज निवासी ऋषि यादव, रोहित यादव, चालक प्रेम और राहुल के रूप में हुई है। इनमें से कुछ लोगों के बारे में पुलिस को अभी कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है।

पुलिस के मुताबिक एक यात्री ने बताया कि वह लखनऊ से बैठा था। पूरी बस खचाखच भरी हुई थी। कन्नौज के पास पहुंचते ही अचानक बस कैसे टकरा गई, कुछ समझ में नहीं आया। लोगों को बहुत चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से हम लोग बाहर निकल पाए। लखनऊ के आलमबाग निवासी एक यात्री ने बताया कि बस में कम से कम 100 लोग सवार थे।

हादसे को देख कर मंत्री का रुका काफिला

राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि जिस वक्त उनका काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। यह देख कर वे रुक गये। उनकी सूचना पर फौरन पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

———–

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top