Assam

मंगलवार को जीएमसीएच में होगा ज़ुबीन गर्ग का नया पोस्टमार्टम : मुख्यमंत्री

असमः लोक सेवा भवन में मीडिया को संबोधित करते मुख्यमंती डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि गायक ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह 7:30 बजे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में किया जाएगा। यह प्रक्रिया अंतिम संस्कार से पहले पूरी कर ली जाएगी ताकि प्रशंसक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें।

मुख्यमंत्री ने मीडिया को साेमवार देर शाम लोकसेवा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चिता भस्म 13वें दिन जोरहाट ले जाया जाएगा। ज्ञात हो कि जोरहाट में जुबीन के पार्थिव शरीर को लाने की मांग उठायी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने ज़ुबीन गर्ग की मृत्यु के संबंध में प्रासंगिक जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से सीधे सीआईडी से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर असत्यापित या निराधार दावे फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, सोमवार से मंगलवार शाम 4 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही स्थगित रहेगी। इस दौरान नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य सड़कों के दोनों ओर खड़े होने की अनुमति होगी।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस समारोह में असम विधानसभा के अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, असम साहित्य सभा के प्रतिनिधि, अखिल असम छात्र संघ, ज़ुबीन गर्ग के करीबी सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। अंतिम संस्कार के तुरंत बाद अस्थियां परिवार को सौंप दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद ज़ुबीन गर्ग के नाम पर दुकानें बंद करने या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पिछले दो दिनों में उपद्रव मचाने वाले व्यक्तियों की फुटेज एकत्र की गई है और इसमें शामिल लोगों, जिनमें जू-रोड स्थित एक दवा की दुकान में हुई घटना भी शामिल है, को गिरफ्तार किया जाएगा।

इन उपायों का उद्देश्य असम के प्रिय संगीत आइकन को सम्मानजनक और शांतिपूर्ण विदाई सुनिश्चित करना है।———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top