
गुवाहाटी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में असम के महान गायक जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को असम के मुख्यमंत्री की कैबिनेट के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि सोनपुर इलाके में जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा।. इसको लेकर रविवार सुबह लोक निर्माण विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच कर सोनपुर के कमारकुची इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है।
लगभग 30 बीघा में फैली जमीन पर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनपुर में जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचकर श्रमदान कर जंगलों की सफाई करने में जुट गए हैं। वहीं पुलिस के अलावा जिला प्रशासन व असम सरकार लोग भी जिस जगह जुबीन के अंतिम संस्कार के लिए चयन किया गया है वहां पर मौजूद है। हालांकि, इसका सरकार की ओर से अब तक कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की गई।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
