
गुवाहाटी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को घोषणा की कि सरुसजाई स्थित भोगेश्वर बरुवा स्टेडियम चौबीसों घंटे खुला रहेगा, जिससे हज़ारों प्रशंसक महान गायक ज़ुबीन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस लहर को देखते हुए, सरकार ने अंतिम दर्शन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ज़्यादा से ज़्यादा लोग हमारे प्रिय ज़ुबीन को आखिरी बार देखना चाहते हैं, और हम उनकी भावनाओं को गहराई से समझते हैं। इसलिए, भोगेश्वर बरुवा स्टेडियम आज पूरी रात जनता के लिए खुला रहेगा ताकि वे ज़ुबीन को श्रद्धांजलि दे सकें। कल भी, ज़ुबीन का पार्थिव शरीर सरुसजाई में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
ज्ञात हो कि रविवार सुबह दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचे जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को पहले उनके काहिलीपारा निवास स्थान पर ले जाया गया, बाद में स्टेडियम लाया गया, जहां हजारों समर्थक और प्रशंसक श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद, भीड़ बेफिक्र रही। कई लोग छाते लेकर लंबी कतारों में खड़े थे, जबकि कुछ लोग बिना किसी छतरी के बारिश का सामना करते दिखे।
भावनाओं से भरा प्रशंसकों का हुजूम रात भर जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि असम सामूहिक रूप से अपने सबसे प्रिय सांस्कृतिक प्रतीक के असामयिक निधन पर शोक मना रहा है।
ज्ञात हो कि जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में समुद्र में स्कूबा डाइव के दौरान 19 सितंबर को हो गया था। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी। असम में जुबीन के निधन के चलते तीन दिनों का राजकीय शोक राज्य सरकार ने घोषित किया है।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
