Assam

जुबीन गर्ग का आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि समारोह संपन्न

जुबीन गर्ग का आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि समारोह की तस्वीर।

जोरहाट (असम), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार व जोरहाट जिला प्रशासन की ओर से तथा जोरहाट वासियों के सहयोग से प्रख्यात गायक दिवंगत जुबीन गर्ग का 13 दिवसीय मांगलिक श्राद्ध कार्यक्रम और श्रद्धांजलि समारोह जोरहाट स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे राज्य के सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री बिमल बोरा ने जुबीन गर्ग की अस्थि-कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।

इस अवसर पर असम साहित्य सभा, अखिल असम छात्र संघ, असम नाट्य सम्मेलन सहित विभिन्न राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम लोगों ने दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

असमिया समाज के हृदयस्थ कलाकार जुबीन गर्ग ने अपने जीवन का अहम समय जोरहाट में बिताया था। इसलिए स्थानीय लोगों ने सुबह से ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अस्थि कलश पर पुष्प चढ़ाए।

कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना, नाम-प्रसंग, भागवत पाठ और दिहानाम का आयोजन हुआ। शाम को सामूहिक रूप से गीत मायाबिनी के गायन के साथ इस श्रद्धांजलि समारोह का समापन किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top