Assam

मानस राष्ट्रीय उद्यान से जुबीन गर्ग का था गहरा जुड़ाव

बाक्सा (असम), 14 अक्टूबर (हिस.)। असम स्थित विश्व धरोहर क्षेत्र मानस राष्ट्रीय उद्यान के साथ गायक जुबिन गर्ग का गहरा जुड़ाव था। स्थानीय सिखिरी कॉटेज के मालिक शक्ति सिंह ने बताया कि जब भी मन करता, जुबिन गर्ग राष्ट्रीय उद्यान आते थे। मानस राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करने के लिए जुबिन दो बार यहां पर मानस के बांभबारी रेंज के सिखिरी कॉटेज में रात बिता चुके हैं।असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत को एक माह होने वाला है। बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी।मीडिया से बात करते हुए कॉटेज के मालिक शक्ति सिंह ने बताया कि एक बार मानस राष्ट्रीय उद्यान में जुबिन गर्ग जीप सफारी कर रहे थे, तभी एक विशाल गैंडा जुबिन गर्ग की गाड़ी की ओर पहुंच गया। जब जुबिन गर्ग ने विशाल गैंडे से ‘गो बैक, गो बैक’ कहा, तो गैंडा पीछे हट गया। जुबिन गर्ग ने मानस राष्ट्रीय उद्यान को लेकर जुलू नामक एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी मृत्यु ने उनके सभी सपनों और योजनाओं को अधूरा छोड़ दिया।

———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top