Delhi

डूसू चुनावों में विरूपण के प्रति बरती जाएगी जीरो टोलरेंसः चुनाव अधिकारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय (डूसू) के मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मौरिस नगर के थाना प्रभारी के साथ मिलकर डूसू चुनाव 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय में डूसू पदाधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को एक बैठक बुलाई।

डूसू चुनाव समिति और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्र प्रतिनिधियों को आगामी डूसू चुनाव 2025-26 के दौरान चलाए जा रहे विरूपण विरोधी अभियान के बारे में जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ मिलकर डूसू चुनाव 2025-26 के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेजों के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, छात्रावासों के प्रोवोस्ट/वार्डन, दिल्ली के डीसीपी/एसीपी/एसएचओ के साथ एक ऑनलाइन बैठक भी की।

समिति ने प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि वर्तमान डूसू चुनावों के दौरान पोस्टरों द्वारा विरूपण के प्रति जीरो टोलरेंस बरती जाएगी। उम्मीदवारों को निर्धारित व्यय सीमा के भीतर प्रचार के लिए केवल हस्तनिर्मित पोस्टरों का ही उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि काले शीशे वाले या बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की अनुमति नहीं है और उसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा।

छात्र प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि डूसू चुनावों में किसी भी प्रकार का विरूपण नहीं होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज में अलग वॉल ऑफ डेमोक्रेसी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिस पर समिति ने ध्यान दिया और छात्र प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि कॉलेज चुनाव और डूसू चुनाव के लिए भी अलग से वॉल ऑफ डेमोक्रेसी उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक कॉलेज को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top