
गुरुग्राम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हीरो विमेंस प्रोफेशनल गोल्फ टूर के 13वें चरण में 36 होल के बाद गोल्फर ज़ारा आनंद ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 2-अंडर 70 का स्कोर खेलते हुए बढ़त बना ली। डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे 23 लाख रुपये इनामी टूर्नामेंट में ज़ारा का दो राउंड के बाद कुल स्कोर ईवन पार 144 है। पहले दिन 74 का स्कोर खेलने वाली ज़ारा ने दूसरे दिन पांच बर्डी और तीन बोगी दर्ज कीं।
ज़ारा ने पहले राउंड की लीडर लावन्या जादोन (73-72) को पीछे छोड़ते हुए एक शॉट की बढ़त हासिल की। लावन्या ने तीन बर्डी लगाईं, जिनमें से दो शुरुआती तीन होल पर रहीं, लेकिन बैक नाइन पर तीनों बोगी से उन्हें नुकसान हुआ।
इस साल जापान में क्वीन सिरिकित कप में सातवें स्थान पर रही ज़ारा ने एमेच्योर खिलाड़ियों की अगुवाई की, जिसमें चार खिलाड़ी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। अनुभवी अमनदीप द्राल, जो हीरो विमेंस इंडियन ओपन में उपविजेता रह चुकी हैं, ने 74 के बाद दूसरे दिन 73 का स्कोर किया और 3-ओवर 147 के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। आस्था मदान (75-74) चौथे स्थान पर रहीं।
युवा एमेच्योर खिलाड़ी अनन्या सूद (76-74) और कृति चौहान (76-74) 6-ओवर 150 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं। सीजन में चार खिताब जीत चुकीं वाणी कपूर लय पाने के लिए संघर्ष करती दिखीं। उन्होंने 75 के बाद 76 का स्कोर किया और जहान्वी वालिया (76-75) के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहीं।
गौरिका बिश्नोई (77-75) संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहीं, उनके साथ शौकिया खिलाड़ी मन्नत बराड़ (76-76) और लावन्या गुप्ता (75-77) भी इसी स्थान पर रहीं।
टूर्नामेंट का कट 164 पर रहा और कुल 31 खिलाड़ी अंतिम राउंड में प्रवेश करने में सफल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
